भारत में लोन एजेंट कैसे बने? | Loan Agent Kaise Bane

लोन एजेंट (Loan Agent) कैसे बने – लोन एजेंट बनने की प्रक्रिया बहुत सरल है, लोन एजेंट बनने के लिए सबसे पहले NBFC (Non Banking Financial Company) या लोन देने वाले प्लेटफार्म पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए NBFC के ऑफिसियल वेबसाइट या पार्टनर वेबसाइट पर जाए और DSA पार्टनर प्रोग्राम के ऑप्शन पर क्लिक करें फिर बेसिक डिटेल जैसे नाम, पता, मेल और मोबाइल नंबर फिल करें फिर जरूरी भुगतान करें और आपका दस्तावेज एनबीएफसी या डिजिटल पार्टनर देने वाले प्लेटफार्म के पास जांच के लिए जाएगा। जांच में कोई दिक्कत नहीं आती है तो NBFC Registration Agreement भेजेगा उस एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करने के बाद आपको एक Unique DSA Code दिया जाएगा फिर आप लोन एजेंट के बतौर कार्य कर सकते हैं। (पूरी जानकरी के लिए क्लिक करे)

लोन एजेंट एक फाइनेंशियल प्रोफेशनल होता है जो क्लाइंट को लोन दिलाने में मदद करता है इनका काम क्लाइंट को फाइनेंशियल जरूर को समझना और उन्हें सही लोन दिलाना होता है और लोन एप्लीकेशन प्रोसेस करने में गाइड करना होता है लोन एजेंट बैंक या स्वतंत्र किसी एजेंसी के लिए काम करता है लोन दिलाने पर एक लोन एजेंट को कुछ कमीशन मिलता है। 

अगर आप भी लोन एजेंट बनकर अपने करियर की शुरुआत करना चाहते हैं तो आज का यह ब्लॉग आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है आज के इस ब्लॉग में हम लोन एजेंट कैसे बने और लोन एजेंट बनने के क्या फायदे हैं इन सभी के बारे में डिटेल में जानेंगे।

लोन एजेंट कौन होता है?

यह लोन एजेंट वह होता है जो किसी भी तरह का लोन जैसे पर्सनल लोन बिजनेस लोन होम लोन व्हीकल लोन आदि दिलाने में सहायता प्रदान करता है लोन एजेंट का मुख्य कार्य ग्राहकों को लोन प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देता है और उन्हें लोन दिलाने में की प्रक्रिया में मदद करना होता है लोन एजेंट को हम लोन काउंसलर लोन ऑफीसर या डायरेक्ट सेलिंग एजेंट भी कहते हैं। 

भारत में लोन एजेंट कैसे बने?

भारत में DSA (Direct Selling Agent) बनने के लिए आपके पास अच्छा कम्युनिकेशन स्किल और फाइनेंशियल जानकारी होनी चाहिए उसके बाद आप निम्न स्टेप से लोन एजेंट बन सकते हैं।

  • #1. शिक्षा और योग्यता लोन एजेंट बनने के लिए कोई विशिष्ट योग्यता की आवश्यकता नहीं है आपकी आयु 25 वर्ष अधिक होने चाहिए और आप भारत के निवासी होनी चाहिए।
  • #2. प्रशिक्षण प्राप्त करें कई बैंकों में लोन एजेंट कैसे बने इसके बारे में प्रशिक्षण दिया जाता है आप उसे कार्यक्रम में आयोजित का हिस्सा बन सकते हैं और लोन एजेंट बनने की प्रक्रिया ग्राहक सेवा और फाइनेंशियल एनालिसिस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • #3. लाइसेंस प्राप्त करें – कुछ राज्यों में दोनों एजेंट बनने के लिए लाइसेंस बनाने की आवश्यकता होती है आपको नियमों की जांच करले।  
  • #4. लोन एजेंट बने – NBFC (Non Banking Financial Company) या बैंक के  प्लेटफार्म पर रजिस्ट्रेशन करे। और लोन एजेंट बनने के लिए अप्लाई करें और लोन एजेंट बने।
  • #5. मार्केटिंग और प्रमोशन करें – लोन एजेंट  बनने के बाद अपने सेवाओं का प्रचार अपने सोशल मीडिया और वेबसाइट के माध्यम से करें क्योंकि जितना ज्यादा आप लोगों को सर्विस देंगे उतना ज्यादा ही आप काम आएंगे।

एजेंट के प्रकार 

  • वाहन बीमा एजेंट 
  • पशु बीमा एजेंट 
  • एलआईसी एजेंट 
  • इंश्योरेंस एजेंट 
  • बजाज फाइनेंस एजेंट 
  • लोन रिकवरी एजेंट 
  • होम लोन एजेंट

वाहन बीमा एजेंट कैसे बने 

 वाहन बीमा एजेंट बनने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होनी चाहिए जिस कंपनी में एजेंट बनना चाहते हैं वह IRDAI से मान्यता प्राप्त कंपनी होना चाहिए फिर आपकी बीमा कंपनी द्वारा निर्धारित प्रशिक्षण करें फिर लाइसेंस लेने के लिए परीक्षा देना आवश्यक है लाइसेंस मिलने के बाद आप वाहन बीमा एजेंट के रूप में कार्य कर सकते हैं और कमीशन के आधार पर कमाई कर सकते है।

एलआईसी एजेंट कैसे बने?

भारत की एक सम्मानजनक और लाभदायक कंपनी है जिसमें एजेंट बनने के लिए मिनिमम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होने चाहिए और आवेदक का उम्र 18 वर्ष होना चाहिए। LIC में एजेंट के लिए आवेदन कर सकते हैं इसके लिए नजदीकी एलआईसी शाखा या उसके ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करके आवेदन कर सकते है। उसके बाद IRDAI परीक्षा पास करने के बाद लाइसेंस प्राप्त होगा फिर आप LIC एजेंट के रूप में कार्य कर सकते हैं और पॉलिसी बेंच सकते हैं और कमीशन प्राप्त कर कमा सकते हैं।

Leave a Comment